एनएसयूआई ने की पुनरू मतगणना की मांग
रुद्रप्रयाग)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मंगलवार सांय को छात्रसंघ चुनावों में सभी पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों के जीतने की घोषणा के बाद हारे हुए एनएसयूआई प्रत्याशियों ने फर्जी वोटिंग और धांधली का आरोप लगाते हुए कलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआई के छात्र नेता प्रमोद भलवान, शुभम कुमाई, हिमांशु बिष्ट ने संयुक्त रूप से चुनाव प्रभारी को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मतगणना से असंतुष्टि जाहिर करते हुए मतदाता सूची, मतपत्रों का मिलान करते हुए पुन: मतगणना करवाने तथा मतदान अवधि तक कलेज के सभी सीसीटीवी कैमरों के विडियो फुटेज देने की मांग की है।