जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) ने श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि लगातार शिकायतों के बाद भी विश्व विद्यालय समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
शनिवार को विद्यार्थियों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। कहा कि मूल्यांकन में हो रही गड़बड़ी के कारण विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। विश्व विद्यालय की ओर से उत्तर पुस्तिका की बेहतर तरीके से जांच नहीं की जाती। विश्व विद्यालय का आरटीआई पोर्टल भी काम नहीं कर रहा। जिससे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि विश्व विद्यालय को जल्द से जल्द आरटीआई पोर्टल का संचालन कर समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। प्रदर्शन के उपरांत विद्यार्थियों ने उपजिलाधिकारी सोहन सैनी के माध्यम से विश्व विद्यालय को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पूर्व छात्रसंघ महासचिव शुभम सुयाल, मंदीप, मनीष आदि मौजूद रहे।