एनएसयूआई ने किया प्राचार्य का घेराव
उत्तर पुस्तिका जांच के लिए शुल्क वसूलने का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कंम अंक पाने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका के दोबारा जांच के लिए शुल्क वसूलने का एनएसयूआई ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की प्राचार्य का घेराव करते हुए निर्णय को वापस लेने की मांग की है। कहा कि छात्र हितों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को को कार्यकत्र्ताओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्य डा.जानकी पंवार का घेराव किया। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में बीए, बीकाम व बीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुछ दिन पूर्व जारी हुए परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल किया गया है। ऐसे में जब विद्याथियों ने अपने हक की आवाज उठाई तो श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तर पुस्तिका जांच के नाम एक विषय के तीन सौ रुपये वसूल रहा है। यहीं नहीं, पुस्तिका जांच के लिए विद्यार्थियों को स्वयं ही टिहरी स्थित श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में जाना होगा। विश्व विद्यालय का यह निर्णय छात्र हित में नहीं है। यही नहीं महाविद्यालय भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। कहा कि महाविद्यालय के छात्रों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, हिमांशु बहुखंडी, मुदित गोयल, दमनदीप, अंकित थपलियाल, अतुल भारती, अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
–