एनएसयूआई ने एकजुटता के साथ छात्रसंघ चुनाव लड़ने पर जोर दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रसंगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसी महीने छात्रसंघ चुनाव हो सकते हैं, जिसको लेकर सभी छात्र संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन व जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा छात्रसंघ चुनावों को लेकर एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में छात्रसंघ चुनावों में विभिन्न पदों के लिए तैयारी कर रहे प्रत्याशियों से एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया। इस दौरान छात्रहितों को सर्वोपरी रखने का आह्वान भी किया गया। छात्रसंघ में अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों व सचिव के लिये भी तीन पद व यूआर के लिए एक प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी पेश की। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद नेगी ने सभी से एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया। बैठक में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौरव सागर, पौड़ी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप रावत, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, सचिव गोपाल नेगी, पूर्व सचिव राजेश भंडारी, पूर्व सचिव आकाश रावत, आयुष भंडारी, संजना गुजराल, अंकित नौटियाल, अमन नयाल, मुकुल पंवार, दिवाकर, अमन कुमार आदि शामिल थे।