एनएसयूआई कार्यकर्ता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी
अल्मोड़ा। बीते साल नवंबर माह में आयोजित हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा धांधली में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन क्रमिक अनशन में भरत मेहरा और नितिन रावत सिंह बैठे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विवि और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को क्रमिक अनशन में बैठे कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाया कि कई माह बीत जाने के बाद भी पीएचडी गणित विषय प्रवेश परीक्षा में लिप्त लोगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि इस संबंध में कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया। लेकिन विवि और कॉलेज प्रशासन धाधली में लिप्त लोगों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी की जल्द मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विवि और कॉलेज प्रशासन की होगी। यहां धरना स्थल पर विपुल कार्की, राहुल खोलिया, अमित बिष्ट, आदित्य कार्की, दिक्षांत कोरंगा, मयंक कोहली, संजू सिंह, विशाल साह, बाल विक्रम सिंह रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।