एनएसयूआई ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नीट तथा जेईई की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि इस कोरोना युग में नीट तथा जेईई की परीक्षा कराना किसी प्रकार से उचित नहीं है, परीक्षा लेना मतलब छात्रों के जान के साथ खेलना होगा
डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के मुख्य गेट के बाहर छात्र संघ अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला दहन किया। हिमांशु बहुखण्डी ने कहा कि पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 35 लाख से अधिक हो गई है। ऐसी स्थिति में परीक्षा लेना उचित नहीं है। ऐसे समय में छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में सोचने के जरूरत है ना कि उनके जीवन से खिलवाड़ करने की। उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल परीक्षा पर रोक लगानी चाहिए। जिससे छात्रों का भविष्य और जान बच