एनएसयूआई ने जारी किया फार्म भरने के लिए हेल्पलाइन नंबर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोरोना महामारी के चलते गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरवाए जा रहे हैं लेकिन कई छात्र-छात्राओं को फॉर्म भरने में दिक्कतें हो रही है। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए एनएसयूआई ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर उनके फॉर्म भरने का कार्य शुरू किया है।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता इन दिनों घर पर रहकर ही परेशान छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन फॉर्म भर रहे है। संगठन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों में छात्र-छात्राओं द्वारा फॉर्म भरने में हो रही परेशानियां बताई जा रही हैं। परेशान छात्र-छात्राओं से जानकारी लेकर उनके फॉर्म भरे जा रहे है। छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने बताया कि पौड़ी परिसर में करीब 2200 छात्र है। अभी तक करीब 120 से ज्यादा फॉर्म भरने का कार्य किया गया है। फॉर्म भरने में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष सचिन रावत, शुभम रावत, अमन रेभ, अमन डिमरी, लक्ष्मण मदद कर रहे है।