एनएसयूआई ने जलाया विवि प्रशासन का पुतला
बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर साल होने वाली सीट वृद्धि अब तक नहीं की गई है। जिसके कारण प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कत हो रही है। अधिकांश कक्षाओं में सीटें फुल हो गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्रों में सीट नहीं बढ़ने से नाराजगी है। आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर जल्द सीटें बढ़ाने की मांग की। उन्होंने समस्या का त्वरित निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। छात्रसंघ कोषाध्यक्ष और एनएसयूआई कर्याकर्ता रुद्रा पांडेय के नेतृत्व में छात्रों ने नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि हर साल महाविद्यालय में प्रवेश के लिए दस प्रतिशत सीट बढ़ाई जाती रही है। इस साल अब तक इसका संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने छात्रों की बैक परीक्षा से पूर्व रिजल्ट घोषित करने पर भी नाराजगी जताई। कहा कि बैक का रिजल्ट आए बिना परीक्षा परिणाम घोषित करने से छात्रों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह नई कक्षा में प्रवेश को लेकर भी असमंजस में है। उन्होंने ऑनलाइन डिग्री प्रोविजन की सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर गोविंद चंदोला, गणेश कुमार, तनुज कम्र्याल, जयदीप कुमार, संजय जोशी, दिव्यांशु कुमार, रोहित भारती, देवेंद्र मेहरा आदि मौजूद रहे।