एनएसयूआई ने परिसर निदेशक व डीएसडब्लू का फूंका पुतला
अल्मोड़ा। बीते दिनों छात्रसंघ भवन में मादक पदार्थों मामले में अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर गुस्साएं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को परिसर निदेशक और डीएसडब्लू का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा डीएसडब्लू द्वारा कुछ छात्रसंघ के पदाधिकारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। साथ ही छात्रसंघ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बिल पास हुए है। जो लिंगदोह नियामानुसार गलत है। कहा कि डीएसडब्लू को नैनिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता इस मामले को परिसर निदेशक से मुलाकात करने गये थे। लेकिन परिसर निदेशक द्वारा वार्ता करने से मना कर दिया गया। जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की तानाशाही रैवये से आक्रोशित होकर परिसर निदेशक का भा पुतला फूंका। पुतला फूंकने वालों जिला संयोजक राहुल खोलिया, सचिव विपुल कार्की, पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत, बाल विक्रम सिंह रावत, अमित बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, ललित सतवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।