सीटें बढ़ाने की मांग को कलेज भवन की छत पर चढ़े एनएसयूआई छात्र
रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कलेज में छात्रों के प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे एनएसयूआई छात्रों ने बुधवार को कलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इससे कलेज और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। करीब ढाई घंटे बाद प्राचार्य द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजने पर छात्र छत से नीचे उतरे। प्राचार्य ने जूस पिलाकर छात्रों का धरना भी समाप्त करवाया। डिग्री कलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के छात्र पिछले तीन दिनों से सरदार भगत सिंह डिग्री कलेज में धरने पर बैठे थे। बुधवार दोपहर अचानक धरने पर बैठे एनएसयूआई के गौरव शुक्ला, मानवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अश्वनी कुमार, अभिषेक चंद्रा, अमित शर्मा और कमलकांत कलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर कलेज प्रबंधन मौके पर पहुंचा और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। छात्रों का कहना था कि प्रवेश के लिए सीटें कम होने के कारण 40 प्रतिशत से अधिक छात्र प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिनों से छात्र धरना दे रहे हैं, लेकिन कलेज प्रबंधन या शासन इस पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहा है। छात्रों के न मानने पर कलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली और रंपुरा चौकी की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी छात्र नहीं माने। छात्रों के इस तरह के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए कलेज के प्राचार्य कमल किशोर पांडे ने निदेशक उच्च शिक्षा को डिग्री कलेज में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन और सीटें बढ़ाने की मांग के विषय में पत्र भेजा। इसके बाद छात्र छत से उतरे। साथ ही प्राचार्य ने धरने पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर तीन दिन से चल रहे उनके धरने को भी समाप्त करवाया।
एनएसयूआई के छात्र कलेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठे थे। बुधवार को कुछ छात्र कलेज भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। छात्रों की मांग को देखते हुए निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजा गया है। छात्रों का धरना भी समाप्त करा दिया गया है। शासन के आदेश पर सीटें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। – कमल किशोर पांडे, प्राचार्य, सरदार भगत सिंह डिग्री कलेज रुद्रपुर।