सीटें बढ़ाने की मांग को एनएसयूआई मुखर
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गई है। बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीएससी बयो, मैथ्य और बीसीए, बीकम में सीटों बढ़ाने को अधिष्ठाता प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा कि वर्तमान समय में परिसर में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रथम और द्वितीय वरीयता सूची में कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंछित रह गये है। कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए बीएससी बयो, मैथ्य, बीसीए और बीकम में सीटे बढ़ाई जानी चाहिए। जिससे छात्रों को वंछित छात्रों को प्रवेश मिल सके। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में संजू सिंह, पवन मेहरा, प्रदीप बिष्ट, रिया कटोला, दीप्ति बनौला, भारत मेहरा, संदीप तड़ागी, गोपाल भट्ट, राहुल खोलिया, मंटू ओली, लोको सुप्याल, नितिन रावत, अमित बिष्ट, प्रदीप, हर्षित दुर्गापाल, आदित्य कपिल, देवाशीश, अभिषेक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।