देहरादून। गृहमंत्री के दौरे के बीच विरोध करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस 14 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले गई। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। राज्य में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाने से खफा एनएसयूआई कार्यकर्ता लगातार आंदोलनरत है। अपनी बात को केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचाने के लिए उनके दौरे के बीच एनएसयूआई ने विरोध करने का निर्णय लिया था। गुरुवार दिन में जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय के बाहर निकलकर विरोध करने के लिए आगे बढ़ रहे थे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इससे यहां जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस एनएसयूआई के 14 कार्यकर्ताओं को वाहनों में बिठाकर पुलिस लाइन ले आई, जहां से उन्हें शाम को छोड़ दिया। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार छात्रसंघ चुनाव नहीं करना चाह रही है। छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में छात्रों की बात केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचाने के लिए उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। गिरफ्तारी देने वालों में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अजय रावत, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप तोमर, जिला अध्यक्ष प्रकाश नेगी, अरुण टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष शशांक सती, हरीश जोशी, प्रांजल नौनी, मुकेश बसेरा, हर्ष राणा, अतुल पंवार, पुनीत राज समेत अन्य मौजूद रहे।