पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई का अनिश्चितकालीन धरना जारी
बागेश्वर। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई का धरना सोमवार को भी जारी रहा। एनएसयूआई कार्यकर्ता सोमवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। कैंपस में पर्यावरण मित्र की नियुक्ति आज तक नहीं हो पाई है, जबकि हर बार इस मामले को वह उठा रहे हैं। सामान्य वर्ग के छात्रावास व महिला छात्रावास का संचालन हो रहा है। जिले का कैंपस होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से लोग पढ़ने यहां आते हैं। उन्हें महंगे दामों पर कमरा किराये पर लेना पड़ रहा है। यदि छात्रावासों का संचालन होगा तो इससे छात्रों को लाभ होगा। वक्ताओं ने परिसर में पार्किंग व्यवस्था करने, विज्ञान लैब भवन हैंडओवर करने, छात्रावास भवन संचालित करने तथा परीक्षाओं में हो रही गलतियों को दूर करने की मांग की। इस मौके पर प्रेम दानू, राहुल बाराकोटी, पंकज कुमार, ललित कुमार, सूरज गोस्वामी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।