सुधारीकरण की बाट जोहती एनटीडी-धार की तूनी लिंक सड़क
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के एनटीडी से धार की तूनी को जोड़ने वाली लिंक सड़क विगत कई वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय भी इसी सड़क में है। इसके साथ ही आंचल दुग्ध संघ का प्लांट भी इसी सड़क से लगते हुए है। इस मार्ग से होकर सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे भी प्रतिदिन निकलते हैं। परन्तु इस रास्ते को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे यह रास्ता अति दुर्गम क्षेत्र का है तथा वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। बरसात में तो यह रास्ता नाले की शक्ल में तब्दील हो जाता है। जगह जगह पड़े गड्ढे, उबड़ खाबड़ रोड टू व्हीलर वाहन चालकों एवं पैदल चलने वालों के लिए लगातार दुर्घटना का सबब बनी हुई है। नगर की अच्छी खासी जनसंख्या इस क्षेत्र में निवास करती है तथा इस रास्ते से आवागमन करती है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ना ही सरकार, ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की नजर आज तक इस सड़क की दुर्दशा पर पड़ी। अब देखने वाली बात है कि कब सम्बन्धित विभाग की नजर इस सड़क पर पड़ती है और सड़क के सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ होता है और लोगों को दिक्कतों से निजात मिलती है।