एनटीपीसी ने छात्रों के दिए गर्म कपड़े
चमोली। जोशीमठ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरंग में अध्यनरत छात्र-छात्रओं को बिजली कंपनी एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ की महिला समिति ने अपने सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क ऊनी कोट, मास्क, मोजे, टोपी आदि वितरित किए। इस अवसर पर अलकनन्दा महिला समिति की अध्यक्ष उषा अहिरवार ने कहा कि उनकी समिति समय समय पर विविध सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम चलाती रहती है। कहा कि भविष्य में भी अध्यनरत छात्र-छात्राओं की मदद उनकी समिति करती रहेगी। उषा अहिरवार ने अध्यनरत छात्र छात्राओं से और मनोयोग से शिक्षा प्राप्त करने व अच्टे अंक प्राप्त करने की अपील की। कहा कि जीवन में श्रेष्ठ शिक्षा ही व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती है, इस लिए हर बच्चा शिक्षा प्राप्ती करे, उन्होंने विद्यालय के अध्यापक वर्ग से भी बच्चों को और रचनात्मक ढंग से बच्चों को पढ़ाने की अपील की, कहा कि अलकनन्दा महिला समिति सदैव ही सामाजिक कार्यों के तहत मदद करने को तैयार है। इस अवसर पर समिति की किरन अग्रवाल, शुभा तिवारी , प्रधानाध्यापक विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।