पिथौरागढ़। धारचूला के लिए खतरे का सबब बन चुके आपदाग्रस्त एलधारा के ट्रीटमेंट को निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी बरसात से पूर्व निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। गुरुवार को अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मल्ली बाजार में बड़े बोल्डरों को तोड़ने का कार्य शुरू किया। इस दौरान कार्यदायी संस्था ने बताया कि मल्ली बाजार से लेकर एलधारा तक निर्माण कार्य होना है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत 20 करोड़ की लागत से उक्त कार्य होना है। निर्माण कार्य होने से स्थानीय लोगों में खुशी है। स्थानीय व आपदा पीड़ित ओपी वर्मा का कहना है कि एलधारा क्षेत्र में अभी भी खतरा बना हुआ है। इससे आगामी मानसून काल में पूरे क्षेत्र को नुकसान हो सकता था। ऐसे में समय रहते सुरक्षा निर्माण कार्य होना सभी के लिए लाभकारी साबित होगा। बता दें कि बीते 29 जुलाई को एलधारा में भारी भूस्खलन हुआ। बड़े-बड़े बोल्डर पहाड़ी से गिरने के कारण मल्ली बाजार स्थित छह परिवारों के आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि कई मकानों में मलवा घुस जाने के कारण लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।