Spread the love

अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी पुलिस, काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहरवासियों के लिए नासूर बन रहे अतिक्रमण को लेकर आखिर पुलिस की नींद खुल ही गई। पुलिस ने रविवार को सड़क पर उतरकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के चालान भी काटे गए।
रविवार सुबह जैसे ही पुलिस अतिक्रमण अभियान चलाने सड़क पर उतरी अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। अतिक्रमणकारी अपना सामान लेकिर इधर उधर दौड़ने लगे। पुलिस ने स्टेशन रोड, गोखले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर बेतरतीब तरीके से खड़े रेहड़ी-ठेली व फड़ वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि टीम ने स्टेशन रोड, गोखले मार्ग सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक रेहड़ी-ठेली व फड वालों के चालान करते हुए उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। अभियान के दौरान पुलिस ने आमजन को भी यातायात के प्रति भी जागरूक किया। वहीं, सड़क किनारे सफेद पट्टी के अंदर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *