जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर जिले भर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर शहर के क्यूंकालेश्वर, लक्ष्मीनारायण, गगवाडस्यूं घाटी के देवलेश्वर, कल्जीखाल ब्लाक के थनूल गांव के सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। यहां पर लोकगायक अनिल बिष्ट ने श्रद्धालुओं के साथ कीर्तन व भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने शिवजी की बारात चली पार्वती का मैता के साथ ही शिवरात्रि के भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी, मुख्य अतिथि पंचायत महोत्सव के संयोजक जगदंबा डंगवाल, अनिल नेगी, मनमोहन सिंह, देवेंद्र रावत, सुंदर सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। वहीं थलीसैंण क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। हंसेश्वर महादेव शिव मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, ब्यासी शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान लोगों ने भजन कीर्तन भी किये।