कांवड़ यात्रा में मिलेगी शिवभक्तों को मेला स्पेशल ट्रेनों की सौगात
रुड़की। कांवड़ मेले के दौरान रेलवे लक्सर से मुरादाबाद, हरिद्वार से दिल्ली, योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली, लखनऊ और बरेली के बीच पांच मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पहली मेला स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से 19 अगस्त तक लक्सर से दोपहर 12 बजे चलेगी और बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ स्टेशन पर रुकने के बाद शाम 3:15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। उधर मुरादाबाद से यह ट्रेन तड़के 4:15 बजे मुरदाबाद से चलेगी और इन्हीं स्टेशनों पर होते हुए शाम 7:15 बजे लक्सर आएगी।
दूसरी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक हरिद्वार से दिल्ली के बीच चलेगी। हरिद्वार से यह दोपहर 3:45 बजे चलेगी और ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और गाजियाबाद स्टेशन पर रुकने के बाद रात 8:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से यह रात 10 बजे रवाना होकर इसी रूट से शाम 4:25 बजे वापस हरिद्वार आएगी। तीसरी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से दिल्ली तक चलेगी। रात 8:35 बजे योगनगरी ऋषिकेश से चलने के बाद यह गाड़ी रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली, शाहदरा में रुककर सुबह 4:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे चलकर इसी रूट से होते हुए अगली दोपहर 11 बजे योगनगरी ऋषिकेश वापस लौटेगी।
चौथी मेला स्पेशल 6 से 19 अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से लखनऊ के बीच चलेगी। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से रात 8:35 बजे चलेगी। रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 11:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 11:45 बजे लखनऊ से रवाना होकर इसी रूट से रात 11 बजे वापस योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। पांचवी मेला स्पेशल 3 से 5 अगस्त तक रात 8:35 बजे योगनगरी ऋषिकेश से बरेली के लिए चलेगी। रास्ते में रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मौ अज्जमपुर नारायण, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में रुककर यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे बरेली पहुंचेगी। बरेली से यह दोपहर 3:50 बजे चलकर इन्हीं स्टेशनों से होते हुए रात 11 बजे वापस योगनगरी त्रषिकेश लौटेगी। सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता ने बताया कि ये मेला स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरेगी।