फुटबॉल, कबड्डी और क्रिकेट में छात्रों ने दिखाया दमखम
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड खिर्सू की शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को एनआईटी मैदान श्रीनगर में फुटबॉल, कबड्डी और क्रिकेट में छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया।
अंडर-14 वर्ग में फुटबॉल प्रतियोगिता का पहले मैच में राजकीय उच्चतर माध्यमिक श्रीकोट गंगानाली ने सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट को 2-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट उपविजेता रहा। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-17 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट ने द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज कठूली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट ने प्रथम, बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट ने प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर ने द्वितीय, बालिका वर्ग राबाइंका श्रीनगर ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल प्रतियोगिता अंडर-17 में राइंका श्रीनगर ने प्रथम, राइंका देवलगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी अंडर-14 प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट ने प्रथम, राइंका खण्डाह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राबाइंका श्रीनगर ने प्रथम और सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समन्वयक जयकृत भंडारी ने बताया कि शनिवार को शीतकालीन प्रतियोगिता का समापन होगा। इस मौके पर दीवान रावत, मनीष कोठियाल, विवेक कप्रवाण, दुर्गाश बत्र्वाल, पूनम जैन, भास्कर रावत, विकास शाह, केसर कोठियाल, संध्या गोस्वामी, चंद्रमोहन रावत सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)