प्रदूषण कम करके डैमेज होने से बचेगी ओजोन परत
पोस्टर प्रतियोगिता में सुप्रिया ने रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीतांबर दत्त बड़वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग में गत शुक्रवार को विश्व ओजोन संरक्षण दिवस के उपलक्ष में ओजोन फार लाइफ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ओजोन परत के डैमेज होने से पराबैंगनी किरणें धरती पर अधिक मात्रा में पहुंचकर त्वचा कैंसर, दमा, मोतियाबिंद और आनुवंशिक उत्परिवर्तन जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। अगर लोग प्रदूषण को कम कर सकते हैं तो ओजोन परत को डैमेज होने से बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि विश्व ओजोन दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमें ओजोन परत के गहन महत्व और इसे बचाने के लिए चल रहे प्रयासों की याद दिलाता है। मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल और बंटी हुई वैश्विक जागरूकता के माध्यम से हम ओजोन परत को ठीक करने और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने की दिशा में सहयोगात्मक रूप से कम कर सकते हैं। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और अधिक टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित हो सके। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बसंतिका कश्यप ने कहा कि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थों के कुल वैश्विक उत्पादन और खपत को नियंत्रित करने के उपाय करके ओजोन परत की रक्षा करना है। जिसका अंतिम उद्देश्य वैज्ञानिक ज्ञान और तकनीकी जानकारी के विकास के आधार पर उनका उन्मूलन करना है। रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक गोयल ने कहा कि विश्व ओजोन दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, ताकि हम ओजोन परत के महत्व को याद रखें और इसे बचाने के लिए काम करना जारी रखें। हम सभी छोटे-छोटे बदलाव करके ओजोन परत की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता भट्ट ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुप्रिया, द्वितीय स्थान एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सोनाक्षी भंडारी, तृतीय स्थान बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका ने प्राप्त किया। जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वंशिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की संयोजिका एवं वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी डिमरी ने कहा कि विश्व ओजोन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ओजोन परत के बारे में जानकारी देना और डैमेज हो रही ओजोन परत के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम में डॉ. श्वेता कुकरेती, डॉ. नेहा कुकरेती, बीरेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह राणा, भारत सिंह रावत, कुलदीप सिंह रावत, कमलेश कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।