शादियों के सीजन में लाल हुआ टमाटर, असमान छू रहे सब्जी के दाम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शादी के सीजन में टमाटर महंगाई से लाल हो गया है। प्रतिदिन बाजार में टमाटर के बढ़े हुए दाम आ रहे हैं। टमाटर के साथ ही धनिया, हरी मिर्च व प्याज जैसी जरूरी चीजों के दाम आसमान छूने लगे हैं।
एक समय था जब सब्जी खरीदने पर सब्जी विक्रेता धनिया-मिर्च मुफ्त में देता था। लेकिन, आज यदि सब्जी के साथ मुफ्त का धनिया-मिर्च मांगा तो सब्जी विक्रेता आग-बबूला हो रहे हैं। दरअसल, धनिया-मिर्च की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं। सिर्फ धनिया-मिर्च ही नहीं, टमाटर भी इन दिनों सुर्ख लाल हो रखा है। बाजार में टमाटर सत्तर से अस्सी रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। सप्ताह भर पहले तक यह टमाटर तीस-चालीस रूपए प्रति किलोग्राम बिक रहा था। थोक मंडी में ही व्यापारियों को टमाटर साठ से सत्तर रूपए प्रति किलोग्राम के भाव पड़ रहा है। बात लहसुन की करें तो कई सब्जी विक्रेताओं ने लहसुन अपने प्रतिष्ठानों में रखना ही छोड़ दिया है। दरअसल, लहसुन की कीमत चार-पांच सौ रूपए प्रति किलोग्राम हो रखी है। नींबू की कीमतें भी उछाल मार गई हैं व बाजार में नींबू दो सौ रूपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाहर से ही टमाटर सहित कुछ सब्जियों के भाव बढ़े आ रहे हैं। ऐसे में कीमतों का असर ग्राहक पर पड़ रहा है। गृहणी रचना देवी, प्रीति रावत, पुष्पा नेगी ने बताया कि टमाटर की कीमतें बढ़ने से थाली में सब्जी की रंगत फीकी पड़ रही है। बताया कि वे बाजार में मिलने वाली टमाटर की प्यूरी से सब्जी को रंगत दे रही हैं। सब्जी विक्रेता शरीफ अहमद ने बताया कि मंडी में ही टमाटर, धनिया, मिर्च महंगे दामों पर आ रहे हैं।

यह है बाजार में सब्जियों की कीमतें

सब्जी सप्ताह भर पूर्व वर्तमान कीमत
टमाटर 40-50 70-80
बीन्स 80 120
शिमला मिर्च 120 160
नींबू 120 200
धनिया 400 450
पालक 50 80
हरी मिर्च 80 100
पत्ता गोभी 30 50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *