चिकित्सालय की ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
श्रीनगर गढ़वाल : पारा चढ़ने और गर्म हवा लोगों की सेहत नासाज करने लगी है। श्रीनगर संयुक्त उपजिला चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन दिनों अस्पताल में डिहाईड्रेशन, बुखार, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों में एलर्जी संबंधित मरीज पहुंच रहे हैं। सामान्य दिनों के मुकाबले नेत्र रोग विभाग में 80 और बाल रोग विभाग में 50 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक बढ़ती गर्मी में बाहर के खाने, धूल मिट्टी से बचने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डॉ. लोकेश सलूजा ने बताया कि बढ़ती गर्मी से ओपीडी में प्रतिदिन उल्टी, दस्त, खांसी, बुखार वायरल संबंधी मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें चारधाम यात्री भी शामिल हैं। डॉ. सलूजा ने एहतियात के तौर पर एसी, कूलर का प्रयोग कम करते हुए पानी अधिक पीने की सलाह दी। (एजेंसी)