नर्सरी की स्वर्णिमा ने किया स्कूल टॉप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। नर्सरी की स्वर्णिमा 98.21 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर विकास मार्ग पौड़ी परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राकेश डोभाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में नौनिहालो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाया जाता है। जो इस संस्था की अमूल्य निधि है। उन्होंने स्कूल में प्रत्येक कक्षा के अव्वल बच्चों को अपनी माँ की स्मृति में हर वर्ष पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा भी की। प्रधानाचार्य राकेश नौडियाल ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि नर्सरी की स्वर्णिमा बहुगुणा ने 98.21 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। नर्सरी में 98.14 प्रतिशत अंक के साथ अनिष्का रावत ने दूसरा और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बताया कि एलकेजी में आराध्या प्रथम, अदिति द्वितीय व देवांश जोशी ने तृतीय स्थान पाया है। यूकेजी में जागृति बड़थ्वाल ने पहला, गौरांश बहुगुणा ने दूसरा, गरिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कक्षा प्रथम में काव्य रावत पहले, अरमान दूसरे व अमन बमराड़ा तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें अभिभावको की मेहनत भी शामिल है। उन्होंने नए शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए भी अभिभावको से सहयोग की अपील की है। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक दिनेश खर्कवाल, अध्यक्ष संगीता रावत, उपाध्यक्ष गबर सिंह नेगी, वर्षा अग्रवाल, सुखपाल, योगंबर, विनोद मुंडेपी, साइमन, बृजपाल, सोनिया, नीलम आदि मौजूद रहे। संचालन रुबी रावत ने किया।