नर्स की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई
काशीपुर। एक महिला ने पुलिस में तहरीर देकर एक युवक पर उसकी बेटी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने पर का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर निवासी एक महिला ने कहा है कि उसकी बेटी दिल्ली के एक हस्पिटल में नर्स का काम करती है। उसे उनके किसी परिचित ने बताया कि किसी व्यक्ति ने उसकी बेटी की दूसरे नाम से फेसबुक पर आईडी बनाकर फोटो अपलोड किए हैं। जिन्हें कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह वायरल कर सकता है। जबकि उसकी बेटी ने फेसबुक पर अपनी कोई आईडी नहीं बनाई है। न ही किसी तरह के फोटो अपलोड किए हैं। घटना की जानकारी से बेटी को मानसिक आघात पहुंचा है। तभी से वह सदमे में है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।