नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित
अल्मोड़ा। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को बीएससी और एएनएम नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां नोडल अधिकारी डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सुबह-शाम दो पालियों में कराई गई। परीक्षा से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की थर्मंल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।