देहरादून। नर्सिंग महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड ने उत्तरकाशी पुरोला विधायक दुर्गेश लाल से दून स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। नर्सिंग भर्ती में सीनियरिटी को वरीयता देने सहित विभिन्न मांगों पर ज्ञापन सौंपा। कहा 1000 नए नर्सिंग पदों का सृजन किया जाए। हरिद्वार व पिथौरागढ़ जनपदों में 480 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की गई। भर्ती में राज्य के युवाओं को वरीयता दी जाए भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और सीनियरिटी को प्राथमिकता दी जाए। विधायक दुर्गेश लाल ने महासंघ की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर, राजेंद्र कुकरेती, प्रवेश रावत, अखिलेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।