देहरादून()। नर्सिंग बेरोजगारों का वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर चल रहा धरना बुधवार को 30वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद नर्सिंग अधिकारी धरना स्थल पर डटे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। नर्सिंग एकता मंच के बैनर तले आंदोलनरत कर्मियों ने घोषणा की है कि गुरुवार को बिंदाल पुल से स्वास्थ्य मंत्री के यमुना कॉलोनी स्थित आवास तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके जरिए सरकार का ध्यान भर्ती प्रक्रिया की ओर खींचने का प्रयास किया जाएगा। नवल पुंडीर और राजेंद्र कुकरेती ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रवेश सिंह, भास्कर, सोनिया, इंदु, मीना और पपेंद्र सहित कई नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।