नवोदय विद्यालय के लिए ध्रुव का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महादेव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जशोधरपुर कलालघाटी के छात्र धु्रव शर्मा पुत्र नेत्रपाल शर्मा का वयन हुआ है। छात्र की इस उपलब्धता पर विद्यालय की प्रबन्ध कारिणी समिति ने खुशी व्यक्त की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा छ: के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के छात्र का चयन हुआ है। उन्होंने इस सफलता को शिक्षकों की मेहनत का परिणाम करार दिया।