ऋषिकेश(। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाने वाली न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा रही है। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल और पार्टी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि पूरा प्रदेश वीआईपी के नाम को उजागर करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलित है। सरकार आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस संगठन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकाल कर सरकार को जगाने का काम कर रही है। वरिष्ठ नेता ललित मोहन मिश्र, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है। मांग मानने के बजाय हर शहर में कांग्रेस के पुतले जलवाए जा रहे हैं। इस दौरान मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, चंदन सिंह पवार, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद सरोजिनी थपलियाल, प्यारेलाल जुगरान, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जैन, राकेश अग्रवाल, मनोज गुसाईं, विजयपाल सिंह पंवार, सहदेव राठौर, ऋषि सिंघल आदि मौजूद रहे।