छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलार्ई शपथ
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के एसीएल हाल में बुधवार को छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा, उपाध्यक्ष अमन काला, यूआर आशीष पंत, छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका सहित कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सतीश चंद्र सती ने शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सती ने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में छात्र-छात्राओं के सहयोग की सराहना की। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने छात्रसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि विवि में शैक्षणिक माहौल में और तेजी से सुधार आने के साथ ही रचनात्मक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने छात्रसंघ चुनाव प्रचार के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। (एजेंसी)