वनों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को दिलाई शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : वनों में बढ़ती आग की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग के साथ अब द हंस फाउंडेशन भी आगे आया है। फाउंडेशन द्वारीखाल विकासखंड के दिउसा, जमेंली, तोली गांव में गढ़ श्रेष्ठ लोक कला सांस्कृतिक समिति पौड़ी के माध्यम से स्थानीय जनगीत, लोकगीत व नाटक से लोगों को आग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक कर रहा है। मंगलवार को लोगों को वनों को आग से बचाने के लिए शपथ भी दिलाइ गई।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि हमारे वन किस प्रकार हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और यह जल व जमीन से किस प्रकार जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन से मनोज जोशी, सतीश बहुगुणा, सूरज, नीलम, संगीता, रेंज कार्यालय से रेंज अधिकारी बिसन दत्त जोशी, रश्मि खत्री, सुरमान सिंह, अंकित नेगी व लोक कलाकार नरेंद्र धीमान, हर्षपति रयाल, संदीप छिलबट, विजय प्रताप, दिगंबर धीमान, संदीप, जयश्री, संतोसी, रोहित आदि मौजूद रहे।