आवास योजना के लाभार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
हल्द्वानी। नगर निगम का स्वच्छता सप्ताह जारी है। शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद पीएम आवास योजना के 70 लाभार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तय कार्यक्रम के अनुसार निगम सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों संग बैठक की गई। जिसमें उन्हें स्वच्छता सप्ताह की जानकारी दी गई। निगम अधिकारियों ने लाभार्थियों को अपने आसपास व शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देने की अपील की। बताया कि 18 जून को स्वच्छता महाअभियान शहर भर में चलाया जाना है। जिसमें सभी लाभार्थियों को श्रमदान करना जरूरी होगा। बैठक के दौरान उन्हें अभियान से संबंधित बैनर व शपथ पत्र भी वितरित किए। यहां मेयर ड. जोगेंद्र रौतेला, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सामाजिक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी, भाषित पाठक मौजूद रहे।
स्वच्छता महाअभियान के लिए मांगा सहयोग
स्वच्छता सप्ताह के तहत 18 जून को नगर निगम पूरे शहर में स्वच्छता महाअभियान चलाएगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस संबंध में निगम क्षेत्र के सभी सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों के अध्यक्ष, स्कूल प्रबंधन, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, बैंक्वेट हल संचालक, रेस्टोरेंट संचालक, बस डिपो, रेलवे स्टेशन अधीक्षक, पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र भेजा है। कहा है कि वे सभी 18 जून को अपने प्रतिष्ठानध्कार्यालय के आसपास के कूड़े को एकत्र कर गार्बेज बैगध्बोरी या डस्टबिन में डालकर सफाई निरीक्षक अमोल असवाल (9897505287) से संपर्क कर उसका निस्तारण करवाएं।