नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलवाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की स्थानीय शाखा की ओर से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक मनवर सिंह चौहान ने यातायात और कार्यशाला शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने वालों में यातायात शाखा अध्यक्ष जसविंदर सिंह, शाखा मंत्री प्रभाकर जखमोला, कोषाध्यक्ष सुनील जुयाल, कार्यशाला शाखा अध्यक्ष रजनी मोहन, शाखा मंत्री अनिल नेगी, कोषाध्यक्ष प्रदीप असवाल शामिल रहे। इस मौके पर दोनों शाखाओं के पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया। शपथ ग्रहण समारोह में विनोद गुसाईं, सुनील रावत, सुनील मलिक, जितेंद्र चौधरी और कुलदीप प्रसाद आदि शामिल रहे।