थत्यूड़ में संपन्न हुआ धनोल्टी प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह

Spread the love

विधायक ने दिलाई नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ
नई टिहरी। धनोल्टी प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह जौनपुर ब्लक सभागार थत्यूड़ में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक ने प्रेस क्लब के नव नियुक्त सदस्यों को शपथ दिलाई। धनोल्टी प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि मीडिया की भूमिका समाज में अहम होती है। मीडिया समाज में जनहित के मुद्दों को उठाने का कार्य करता है। पत्रकारिता निष्पक्ष भाव से की जानी चाहिए। एसडीएम धनोल्टी ने लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो आमजन के मुद्दों को उठाने का काम करता है। विधायक ने नव नियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहन थपलियाल, सचिव मुकेश रावत, कोषाध्यक्ष दिनेश रावत और संरक्षक रमेश लेखवार को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में गढ़वाली रामायण के लेखक देवेन्द्र चमोली, खेमराज भट्ट, महिपाल रावत, विनित रावत को भी सम्मानित किया गया। मौके पर हीरामणि गौड़, ब्लक प्रमुख सीता रावत, सुनील सजवाण, सोहन लाल कोहली, पृथ्वी सिंह रावत, विरेन्द्र राणा, राजीव डोभाल, शिवांश कुवंर, शिवदयाल निराला, विजय खंडूड़ी,ओम रमोला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *