सुखरौ मंदिर में सांई बाबा की मूर्ति स्थापित करने पर जताई आपत्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देवभूमि भैरव वाहिनी और विश्व हिन्दू परिषद ने सिद्धपीठ सुखरौ मंदिर में सांई बाबा की मूर्ति रखे जाने पर आपत्ति जताई है। वाहिनी व परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सांई बाबा की मूर्ति को मंदिर से नहीं हटाया गया तो जल्द ही हिंदू समाज के लोगों को साथ में लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें।
देवभूमि भैरव वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप नामदेव ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार में सुखरौ नदी के पास प्राचीन सिद्धपीठ दुर्गा माता का मंदिर है। जोकि देवी मंदिर के नाम से प्रचलित है। माँ देवी के मंदिर के कारण ही देवी रोड़ नाम पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी सनातनियों की माँ दुर्गा में अटूट श्रद्धा एवं विश्वास है। लेकिन मंदिर में साई बाबा की मूर्ति स्थापित की गई है। जिससे सनातनियों की भावनाये आहत हुई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में स्थापित सांई बाबा की मूर्ति को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। क्योंकि मंदिर में आने वाले सनातन धर्म को मानने वाले सभी श्रद्धालु माँ दुर्गा तथा अन्य सनातनी देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करते हैं। इसलिए स्थानीय जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए सांई बाबा की मूर्ति को जनता हित में मंदिर से शीघ्र हटाया जाए। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष संदीप नामदेव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सैनी, महासचिव पं. विष्णु बजरंगी, जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद जितेंद्र बेबनी, जिला विभाग मंत्री गौ रक्षा आयाम सचिन नेगी, जिला संयोजक बजरंगदल आशीष सतीजा, जिला सह संयोजक बजरंग दल मनोज शाह, नगर संयोजक बजरंग दल हरीश भाटिया आदि शामिल थे।