टिहरी में मेडिकल कालेज के लिए भूमि सम्बंधी आपत्तियां दूर
नई टिहरी। नई टिहरी के इणिया में रविवार को मेडिकल कालेज स्थापना को लेकर भूमि क्लीरियेंस सम्बंधी रिपोर्ट डीएम मयूर दीक्षित ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को भेज दी है। इसमें मेडिकल कालेज के लिए पर्याप्त 13.395 हेक्टेअर भूमि सभी अनापत्तियों व सहमति के बाद उपलब्ध होने की बात कही गई है। इणिया में मेडिकल कालेज के लिए पर्याप्त भूमि क्लीयर होने के बाद मामले में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक को डीएम ने जानकारी दे दी है। प्रयास है कि इणिया में नव वर्ष के पूर्वार्द्ध में 400 बेड का अस्पताल और मेडिकल कालेज का निर्माण शुरू हो जाए। डीएम ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में बताया कि सभी जांचों के बाद ग्राम इणिया पट्टी सारज्यूला में राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के लिए प्रस्तावित कुल 13.395 हेक्टेअर भूमि में से 8.586 हेक्टेअर भूमि टीएचडीसी के नाम व 4.809 हेक्टेअर भूमि उत्तराखंड सरकार के नाम उपलब्ध है।