नशीली चाय पिलाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो की वॉयरल
हरिद्वार। नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती को नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। विरोध करने पर उसके जीजा की हत्या करवा देने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी ऐक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत है। पूर्व में दूसरी औद्योगिक इकाई में उसके साथ काम करने वाली दोस्त युवती ने उसे भरोसा दिलाया कि परिचित अंकित उसकी किसी अन्य कंपनी में नौकरी लगवा देगा। दोस्त ने बताया कि उसे ड्यूटी में कम समय देना होगा और तनख्वाह भी अधिक मिलेगी।