वैज्ञानिक तरीके से करें मौन पालन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेशनल बी बोड, कृषि मंत्रालय के सहयोग से प्रेक्षागृह में दो दिवसीय सेमिनार शुरू हो गया है। सेमिनार में मौन पालन व्यवसाय को लेकर किसानों को जानकारी दी गई। सेमिनार में मौन विशेषज्ञ डा. सुरेंद्र सिंह सैनी ने वैज्ञानिक तरीके से मौन पालन करने के बोर में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने विस्तार से शहद उत्पादन बढ़ाने को लेकर जानकारी दी। उन्होंने लोगों से मौन पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने की अपील भी की। सेमिनार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई। विनोद कुमार गुसांई ने स्थानीय रूप से मौनपालन को बढ़ावा देने, उत्पादित शहद क्रय करने, शहद प्रसंस्करण व आवश्यक सामग्री प्रदान करने को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर हरीश रमोला, डा. प्रियंका, चमन सिंह आदि शामिल रहे।