प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
पिथौरागढ़। लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रेक्षक लक्ष्मी एन ने निरीक्षण किया। सोमवार को अधिकारियों के साथ वह एलएसएम कैंपस स्थित मतगणना केंद्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल में की जा रही बैरिकेडिंग, सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। यहां डीएम रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।