33 केवीए की बिजली लाइन खींचने में अड़ंगा
काशीपुर। काशीपुर को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऊर्जा निगम की ओर से 33 केवीए की दूसरी लाइन खींची जा रही है। लेकिन चौतीमोड़ के पास एक किसान के विरोध के चलते लाइन खींचने के काम में ब्रेक लग गया है। ऊर्जा निगम इसका समाधान निकालने का प्रयास कर रहा है। इस लाइन को 20 नंबर तक बिजली के 12़50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफर्मर से जोड़ा जाना है। काशीपुर के सभी बिजलीघरों पर ओवरलोड है। इसके चलते फल्ट और कटौती की समस्या बनी रहती है। इसके समाधान के लिए ऊर्जा निगम की ओर से बाजपुर रोड स्थित 132 केवीए के बिजलीघर से पार्क रोड स्थित 33 केवीए के बिजलीघर तक पेंथर लाइन खींची जा रही है। इस लाइन के तैयार होने से आधे शहर का लोड नई तैयार लाइन पर स्थानांतरित हो जाएगा तथा लोगों को निर्बाध बिजली मिल सकेगी। लेकिन इस काम में चौतीफार्म के एक किसान ने विवाद खड़ा कर दिया। किसान का कहना है बिजली लाइन से फसलों को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इस कारण करीब 200 मीटर स्थान में लाइन का कार्य अवरुद्घ हो गया। निगम के अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने बताया कि यह मामला सिविल न्यायालय में विचाराधीन है। निगम के ईई अजीत कुमार यादव ने इसके समाधान के लिए केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई और चक्रेश जैन से मदद मांगी है। उन्होंने जनहित में किसान से वार्ता कर समाधान निकालने की उम्मीद जताई है। कहा कि जल्द किसान से वार्ता की जाएगी। एसडीओ सुनील कुमार का कहना है कि 33 केवीए की दूसरी लाइन पार्क रोड के बिजलीघर से जुड़ जाएगी, तो अगले कई सालों तक काशीपुर को कटौती की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।