ऑडोटोरियम के शौचालय सफाई के अभाव में बने शोपीस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार के ऑडोटोरियम में बने शौचालय शोपीस बनकर रह गये हैं। शौचालय की बदतर स्थिति देख लोग वहां जाने को तैयार नहीं होते हैं। शौचालय की काफी समय से सफाई तक नहीं की गई। जिससे नगर निगम के कर्मचारियों की कार्यशैली साफतौर पर दिख रही है।
नगर निगम के शौचालयों में कही टोंटी गायब है तो कहीं गंदगी बिखरी पड़ी हुई है। कई शौचालयों में तो पानी तक की उचित व्यवस्था नहीं है। नियमित देखरेख के अभाव में लाखों रुपये से बने शौचालय लगातार बदहाल होते जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों ने अभी तक इस ओर ध्यान देना सही नहीं समझा। कोटद्वार में नगर पालिका के कार्यकाल के दौरान दो वर्ष पहले करीब 35 लाख रुपये की लागत से शौचालयों की मरम्मत कराने के साथ ही कुछ नए शौचालय भी बनाए गए थे। शुरुआत में इन शौचालयों की व्यवस्था ठीक रही, लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में शौचालय की स्थिति बदतर हो गई। वर्तमान में नगर निगम के प्रेक्षागृह समेत अन्य शौचालयों से टोंटियां भी नदारद हैं। ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं होने की वजह से गंदगी सड़क पर भी देखी जा सकती है। ऐसी स्थिति में नागरिक इन शौचालयों का प्रयोग करने से गुरेज कर रहे हैं। नगर निगम के नगर आयुक्त पीएल शाह ने कहा कि शीघ्र ही सभी शौचालयों में एक-एक कर्मचारी को देखरेख के लिए रखा जाएगा। इसके लिए लगभग एक सप्ताह का समय लग जाएगा। कर्मचारी नियुक्त किए जाने से शौचालयों की स्थिति में सुधार हो पाएगा।