नमाज अदा कर देश में अमनों अमान की दुआ की
रुड़की। क्षेत्र में लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद उल अजहा की बधाई दी। सोमवार को कस्बा समेत रायपुर, चोली सहाबुद्दीनपुर, मांकमजरा, खेलपुर, खेड़ी शिकोहपुर, सिकरौदा समेत कई गांव में बकरीद की नमाज अदा की गई। सभी ने देश में अमनो अमान की दुआ करके एक दूसरे को गले लगाया। मौलवी मुफ्ती सुफियान ने बकरीद की नमाज अदा कराई। उन्होंने सभी से प्रेम और भाईचारा बनाने की अपील की।