वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक विकास कार्यों को पूरा करें अधिकारी : बंशीधर भगत

Spread the love

हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अधिकारियों को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्यों को समय से पूरा नहीं किया जाएगा तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हल्द्वानी क्षेत्र की 24 पेयजल योजनाओं में से सिर्फ एक योजना के पूर्ण होने पर भी विधायक भगत ने नाराजगी जताई। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 24 ओवरहेड टैंक व 15 नलकूपों में से अभी तक सिर्फ 11 नलकूपों में बोरिंग का कार्य शुरू होने पर योजनाओं का निरीक्षण कर कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। विधायक ने गुरुवार को ऊंचापुल स्थित आवास में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, जल निगम व नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्य समय से पूरे न होने पर एक दूसरे पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकते। उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि अप्रैल माह तक सभी योजनाओं को पूरा कर लें। अधिकारी कालाढूंगी विधानसभा में गतिमान पूरी हुई योजनाओं की सूची दो दिन के भीतर उनको उपलब्ध करा दें। ताकि वह निरीक्षण कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का पता कर सकें। भगत ने जल निगम के अधिकारियों से अप्रैल तक सभी 7 योजनाओं को पूरा करने को कहा। वहीं जल संस्थान की कोटाबाग में गतिमान 21 योजनाओं में से गुलजार राम सिंह क्षेत्र की योजना जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी, रवि शंकर लोशाली, अशोक प्रजापति, अवर अभियंता ललित तिवारी, सुनील कुमार, हरीश पंत, प्रमोद पांडे, एसएस मर्तोलिया, विवेक भट्ट, एलएम सती, खगेन्द्र जोशी समेत निवर्तमान पार्षद प्रकाश पटवाल, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण सदस्य विनोद मेहरा, मनोज जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *