नई टिहरी : टिहरी झील रिंग रोड निर्माण के संबंध में डीएम नितिका खंडेलवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लोनिवि, पर्यटन विभाग और एडीबी परियोजना से जुड़े अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को करने के निर्देश दिए। कहा कि टिहरी क्षेत्र के पर्यटन विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। जिला सभागार में आयोजित बैठक में लोनिवि के एसई मनोज बिष्ट ने बताया कि रिंग रोड का कार्य तीन चरण में होगा। प्रथम फेज में कोटी कालोनी-डोबरा चांटी, द्वितीय फेज में डोबरा-पीपलडाली जबकि तृतीय फेज में पीपलडाली-घनसाली क्षेत्र शामिल है। बताया कि प्रथम फेज में कोटी कालोनी-डोबरा चांठी रिंग रोड को पर्यटन विभाग के पर्यवेक्षण में उनके माध्यम से बनाया जाना है। जिसमें भूमि अधिग्रहण के बाद लोनिवि निर्माण कार्य करेगा। परियोजना में 9 गांव लाभान्वित होंगे। यहां अधिग्रहण संबंधी आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। डीएम नितिका ने भूमि मुआवजा की फाइल तैयार करने तथा जनपद स्तरीय टाइम लाइन बनाने के निर्देश दिए। जिससे पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता के बाद अग्रिम कार्यवाही हो सके। एसई ने बताया कि द्वितीय फेज डोबरा चांठी-पीपलडाली और पीपलडाली-घनसाली रिंग रोड का कार्य लोक निर्माण विभाग करेगा। यहां भी अधिग्रहण की कार्यवाही गतिमान है। (एजेंसी)