आवास खाली करने के विरोध में उतरे अधिकारी कर्मचारी
हल्द्वानी। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने नैनीताल में ऊर्जा निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के आवासों को खाली कराने का विरोध किया है। मुख्य अभियंता के माध्यम से प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा है।
गुरुवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने लिखा है कि विकास प्राधिकरण, जजी कंपाउंड तल्लीताल स्थित विभागीय आवासी कलोनी को बलपूर्वक खाली कराने की कोशिश कर रहा है। मोर्चा इसका विरोध करता है। अगर मामले में प्राधिकरण ने कार्रवाई को नहीं रोका तो मोर्चा कोर्ट की शरण लेगा। उन्होंने प्रबंध निदेशक से उचित कार्रवाई की मांग की है। मांग उठाने वालों में डीएस बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, दीपक पाठक, बिशन सिंह अधिकारी, दीप पाठक, मनोज पांडे, बीसी कांडपाल, दीपक बिष्ट, मनोज पंत, मनोहर सिंह, गिरिश चन्द्र पांडे, विकास सूर्या, घनश्याम चुपाल, सुरेश जोशी, मुकेश मेवाड़ी आदि शामिल रहे।