टिहरी में अधिकारी-कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

Spread the love

नई टिहरी। देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर रन फर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय व गैर राजकीय कार्यालयों में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी। सोमवार को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर डीएम ड़ सौरभ गहरवार ने कलक्ट्रेट अधिकारियों- कर्मचारियों को राष्ट्र की आजादी व एकता को संरक्षित एवं सुदृढ करने की शपथ दिलाई गयी। वहीं टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने डाइजर से गणेश चौक तक आयोजित रन फर यूनिटी‘ दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में शिक्षक व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की सपथ ली। कार्यक्रम अधिकारी ड़ सुशील कुमार कगड़ियाल ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र के प्रति प्रेम , दूरदर्शिता एवं उनके कार्यों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। मौके पर चीफ प्रोक्टर ड़ डीपीएस भण्डारी, ड़ पीसी पैन्यूली, ड़ अरविंद मोहन पैन्यूली, ड़ बीडीएस नेगी, सत्येंद्र ढौडियाल, आरती खंडूरी, हेमलता बिष्ट, नवीन रावत, जयेन्दर सजवाण, कमलेश पांडे आदि मौजूद रहे। वहीं नरेंद्रनगर में एकता दिवस के मौके पर गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। मौके पर प्रधानाचार्य पंकज डयूंडी, कमलेश, पंकज भंडारी, मनीषा, पार्वती नौटियाल, रवि, आशा, मीना नेगी, दुर्गा राणा ,रोशनी देवी, शैला गुसाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *