अधिकारी को निरीक्षण में मिली खामियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
विकास खंड थलीसैंण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी के बाद दुगड्डा ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। इस विद्यालय में प्रधानाचार्य की ओर से मासिक पारिश्रमिक पर एक महिला को शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किया गया था।
दुगड्डा ब्लाक के उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अयाजुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने ब्लाक के अंतर्गत आने वाले राप्रावि पनियाली तल्ली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विद्यालय प्रधानाध्यापिका कुसुमा द्वारा विद्यालय में गीता रावत पत्नी सुरेंद्र सिंह रावत, निवासी काशीरामपुर तल्ला को दो हजार पांच सौ रू. के मासिक वेतन पर 3 दिसंबर 2021 से शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त किया गया है। प्रकरण को अत्यंत गंभीर बताते हुए उन्होंने प्रधानाचार्य के वेतन पर रोक लगाते हुए रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।
सिताबपुर का बॉबी दौड़ा सबसे तेज