आपदा से निपटने की तैयारी अभी से करें अधिकारी: गड़िया
बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपदा से निपटने की तैयारी अभी से शुरू कर लें। शिक्षा विभाग जर्जर विद्यालय के भवनों को चिह्नात करें, ताकि बारिश में उन्हें वहां से शिफ्ट किया जाए। दूर-दराज के अस्पतालों में समय पर दवा आदि का भंडारण कर लें। तहसील सभागार में सोमवार को विधायक ने षि, उद्यान, पंयातजी राज, लघु सिंचाई, सिंचाई, लघु डाल, पर्यटन, अर्थ एवं संख्या, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा, क्रीड़ा, चिकित्सा, पेजयल, जल संस्थान, लोनिवि, बाल विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उनके साथ बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए छह महीने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने कहा कि आपदा व भूस्खलन की दृष्टि से कपकोट सबसे अधिक संवेदनशील है। यहां सबसे अधिक सरकारी संपत्ति को नुकसान होता है। नुकसान स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क का दूरस्थ्य होना पहली जरूरत होती है। लोनिवि विभाग बारिश से बंद किसी भी सड़क को एक सप्ताह के भीतर खोलें। ताकि समय पर राहत सामग्री पहुंचाई जा सके। जल संस्थान व जल निगम गर्मियों को लोगों को प्यासा न रखें। जहां पानी का अधिक संकट है वहां टैंकरों से पानी पहुंचाएं। सरकार की मंशा है कि हर घर नल, हर घर जल से लोगों को आच्छादित करें। सरकार की मंशा का पलीता लगाने वाले अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा। बारिश से पहले दवा, खाद्यान्न का भंडारण हर हाल हो हो। इसमें लापरवाही किसी भी स्तर की सहन नहीं होगी। धन की कमी कहीं भी आड़े नहीं जाएगी। जरूरत दृण इच्छा शक्ति की होनी चाहिए। इस मौके पर एसडीएम हरगिरी बागेश्वर, मोनिका कपकोट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।