ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करें अधिकारी: कैड़ा
हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लक कार्यालय में बुधवार को ब्लक प्रमुख कमलेश कैड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लक प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। इस पर ब्लक प्रमुख कैड़ा ने उद्यान एवं षि विभाग के अधिकारियों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों को 31 मार्च तक गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। इसके अलावा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीओ पंचायत विनोद भट्ट, जेई अरुण लोश्याली, जेई डीएस बोरा, सौरभ मेहता, बीडीओ मोहम्मद तनवीर असगर आदि मौजूद रहे।